चौरीचौरा की विधायक ने गरीबो में वितरित किया कम्बल
चौरीचौरा विधायक संगीता यादव ने मंगलवार की रात में एसडीएम अर्पित गुप्ता, तहसीलदार रत्नेश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अल्का सिंह, राजस्व निरीक्षक मुकेश चौधरी, हरेंद्र शर्मा के साथ सरैया गांव के चौराहे पर पहुंची और चौराहे पर अति गरीब परिवार के पांच लोगों में कंबल वितरण किया। कम्बल पाकर गरीबो के चेहरे पर चमक दिखी। इस दौरान विधायक व प्रशासन ने अलाव का भी निरीक्षण किया। इस दौरान नायब तहसीलदार अल्का सिंह, अंजय कुमार मिश्र झुनझुन, राहल गौंड, कृष्ण निगम, सोनू चौरसिया, परशूराम आदि उपस्थित रहे।