(नागरिकता संशोधन कानून) को लेकर गत शुक्रवार को हुए बवाल के बाद विदेश से गोरखपुर में दंगा कराने की साजिश रची जा रही है? किसी अनजान व्यक्ति ने शहर के एक पुलिस अधिकारी को इंटरनेट कॉल कर ऐसा ही दावा किया है। खुद को राष्ट्रभक्त बताने वाले उस व्यक्ति की मानें तो इस समय वह विदेश में है और जिस देश में है वहां गोरखपुर में दंगा कराने के लिए न केवल चंदा एकत्र किया जा रहा है, बल्कि यहां के युवकों को फोन इसके लिए भड़काया भी जा रहा है। पुलिस की छानबीन में इंटरनेट कॉल, खाड़ी देश से किए जाने की पुष्टि हुई है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गहराई से छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी के मोबाइल पर आया फोन
शनिवार की शाम को 6.27 बजे पुलिस अधिकारी के मोबाइल फोन पर इंटरनेट कॉल आई थी। फोन रिसीव होते ही दूसरी तरफ से बोल रहे युवक ने बताया कि वह भारत का रहने वाला है। अपना नाम व पता बताने से इन्कार करते हुए उसने बताया कि खाड़ी के जिस देश में वह है, वहां गोरखपुर में दंगा कराने के लिए कुछ लोग चंदा एकत्र कर रहे हैं।
दो व्यापारियों के खाते में भेजी गई रकम
युवक ने दावा किया है कि चंदे की रकम गोरखपुर के दो व्यापारियों और उनके रिश्तेदारों के खाते में भी भेजी जा रही है। फोन करने वाले ने गोरखपुर में कभी दंगा भड़कने के प्रति सजग करते हुए पुलिस को सावधान रहने की सलाह दी है। पुलिस अधिकारी के पूछने पर फोन करने वाले ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शनिवार को जारी किए पत्थरबाजों के पोस्टर से उसे उनका फोन नंबर उसे मिला है।
मध्य प्रदेश व राजस्थान से भी आया फोन
शनिवार की शाम को ही उसी पुलिस अधिकारी के मोबाइल पर 6:36 बजे मध्यप्रदेश से भी इसी तरह का एक फोन आया था। वहां से फोन करने वाले ने बताया कि गोरखपुर में दंगा कराने के लिए मध्यप्रदेश से कुछ युवक वहां भेजे गए हैं। राजस्थान से भी अनजान व्यक्ति ने शनिवार को शाम सात बजे फोन कर गोरखपुर में दंगा भड़काने के लिए वहां से युवकों को भेजे जाने का दावा किया।